Diwali 2025: पूरे देश में 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार, यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. दिवाली का त्योहार खुशियां बांटने और मेलजोल बढ़ाने का त्योहार माना जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को उपहार देकर खुशियां बांटते हैं और मिठाई खिलाकर बधाई देते हैं. इसके अलावा, ज्योतिषियों के अनुसार, दिवाली की रात बहुत ही पूजनीय और चमत्कारी होती है, जिसमें मां लक्ष्मी से जुड़े कुछ खास उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि दिवाली की रात कौन से 6 महाप्रयोग करने चाहिए. <br /> <br /> <br />#Diwali2025upay #Diwalikeupay #DiwaliDosAndDonts #DiwaliTips, #DiwaliHinduFestival, #DiwaliGuidance, #DiwaliTraditions, #Diwali2025upaytips, #DiwaliRituals, #AuspiciousDay, #DiwaliCustoms, #DiwaliLakshmiPuja, #DiwaliCelebration, #HappyDiwali #Diwali2025totke<br /><br />~PR.115~HT.408~ED.120~